अंग प्रदर्शन और किसिंग सीन नहीं करेंगी तमन्ना

अंग प्रदर्शन और किसिंग सीन नहीं करेंगी तमन्ना

अंग प्रदर्शन और किसिंग सीन नहीं करेंगी तमन्नामुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पर्दे पर कम कपड़ों में या चुंबन दृश्यों में नहीं दिखाई देंगी। तमन्ना साजिद खान की फिल्म `हिम्मतवाला` से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करते वक्त भी कुछ प्रतिबंध थे, जिनका मैंने पालन किया। मैं फिल्मों में न तो कम कपड़े पहनती हूं, न ही चुंबन दृश्य करती हूं। मैंने किसी भी फिल्म के लिए अंतरंग दृश्य नहीं किए हैं। आगे भी मैं वही करूंगी जो करना चाहती हूं।

जीतेन्द्र और श्रीदेवी की जोड़ी वाली 80 के दशक की सफलतम फिल्म की रीमेक `हिम्मतवाला` में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म आगामी 29 मार्च को प्रदर्शित हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 14:43

comments powered by Disqus