अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती थी सलमा हयाक

अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती थी सलमा हयाक

अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती थी सलमा हयाक लॉस एंजिलिस: मैक्सिको की अभिनेत्री सलमा हयाक अगर फिल्मी दुनिया में काम नहीं कर रही होतीं तो शायद आज वह एक अंतरिक्ष यात्री होती।

यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, 46 वर्षीय अभिनेत्री अपनी नयी फिल्म हियर कम्स द बूम में एक नर्स की भूमिका निभा रही हैं। बहरहाल, वैकल्पिक करियर के लिए भी उनके पास कुछ आयडिया हैं। हयाक ने बताया कि उन्हें लगता है कि उनके लिए अंतरिक्ष में जाना अच्छा रहेगा।

उन्होंने कहा ‘मैं अतिसंवेदनशील व्यक्ति नहीं हूं लेकिन अगर मैं अभिनय नहीं कर रही होती तो शायद मैं एक अंतरिक्ष यात्री या एक फूलों की एक दुकान की मालकिन होती।’(एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 09:31

comments powered by Disqus