Last Updated: Monday, January 28, 2013, 15:03

लंदन : बर्लेस्क्यू की मलिका डीटा वॉन टीज ने अपनी नई अंत:वस्त्र श्रृंखला के प्रचार के लिए अपनी मनमोहक काया को प्रदर्शित किया है।
एक वेबसाइट की खबर के अनुसार, 40 वर्षीय यह सुंदरी अंत:वस्त्र पहने बिस्तर पर कामुक अंदाज में लेटी हुई थीं। उनकी इस श्रृंखला में अंत:वस्त्र के साथ निकर और मोजे भी शामिल हैं।
इसके साथ उन्होंने हाथ की कुहनी तक साटिन के खूबसूरत दस्ताने पहने थे जो उनके वर्ष 2013 के वॉन फॉलिस के संग्रह के डिजाइनों में भी दिखता है। इन वस्त्रों में उन्होंने मादक अंदाज में तस्वीरें खिंचवाई हैं।
वॉन टीज को हाल ही में ब्रिटिश संगीतकार मोनार्की के एक वीडियो में दो पुरुषों के साथ शयनकक्ष में कामुक मुद्रा में देखा गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 09:50