`अंदाज अपना-अपना` के सीक्वल में आमिर-सलमान!-Salman Khan and Aamir Khan to reunite for ‘Andaz Apna Apna’ sequel?

`अंदाज अपना-अपना` के सीक्वल में आमिर-सलमान!

`अंदाज अपना-अपना` के सीक्वल में आमिर-सलमान!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: दर्शक एक बार फिर आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी को पर्दे पर देखना चाहते हैं। खबर है निर्माता विनय कुमार सिन्हा अंदाज अपना अपना का सीक्वल बनाना चाहते हैं। सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर से शुरू हो सकती है।

19 वर्ष पहले विनय ने ‘अंदाज अपना अपना’ फिल्म प्रोड्यूस की थी। राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित यह बेहतरीन हास्य फिल्म थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी। अब विनय इसका सीक्वल बनाना चाहते हैं।

खबरों के मुताबिक राजकुमार संतोषी को सीक्वल का निर्देशन करने के लिए ‍मनाने में विनय कामयाब हो गए हैं और ये भी तय हो गया है कि इस वर्ष के आखिरी में वे सीक्वल की शूटिंग भी शुरू कर देंगे, लेकिन फिल्मों के कलाकार अभी तक तय नहीं हुए हैं। विनय ने कहा कि सलमान और आमिर को राजी करने की वह कोशिश कर रहे हैं। हालांकि सूत्रों के मुताबिक अभी तक आमिर और सलमान ने फिल्म में काम करने की सहमति नहीं दी है।

वैसे भी विनय की यह कोशिश मुश्किलों से भरी नजर आती है। उस समय की बात और थी क्योंकि तब ना तो आमिर स्टार थे और ना ही सलमान। आज हालात बदल चुके हैं और ऐसे में दोनों को एक साथ पर्दे पर लाना एक बड़ी चुनौती होगी और ये मुमकिन नजर नहीं आता।

First Published: Tuesday, May 21, 2013, 12:59

comments powered by Disqus