Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 20:23

मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन अगले जन्म में पत्रकार बनना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि पत्रकारों के पास बोलने और लिखने की आजादी होती है।
70 वर्षीय अमिताभ ने लिखा, `अगले जन्म में निश्चित रूप से पत्रकार बनना चाहूंगा। क्या बिना डरे और परिणाम की चिंता किए खुद को अभिव्यक्त और बोल पाऊंगा।` अमिताभ इन दिनों भोपाल में फिल्मकार प्रकाश झा की फिल्म `सत्याग्रह` की शूटिंग कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा, `प्रकाश की फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है जो कि अपेक्षाकृत आश्चर्यजनक है। लेकिन अच्छी बात यह है कि उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं जो ज्यादातर निर्देशक करते हैं।` (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 2, 2013, 17:50