Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 19:54
मकाउ : अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कारों का आयोजन अगले साल अमेरिका के टाम्पा बे में होगा। आईफा एवं विजक्राफ्ट के निदेशक आंद्रे टिमनिस ने कहा, ‘हम इसका ऐलान करके बहुत उत्साहित हैं कि आईफा-2014 का आयोजन अमेरिका में होगा। हम बीते तीन वर्षों से अमेरिका के कई शहरों जैसे लास वेगास, शिकागो और न्यूयॉर्क के साथ काम कर रहे थे।’ फ्लोरिडा के टाम्पा बे को नए आयोजन स्थल के रूप में चुने जाने का मकसद अमेरिका में भारतीय सिनेमा के दर्शकों का बड़ी संख्या में मौजूद होना है। इस साल का आयोजन मकाउ में हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 6, 2013, 19:54