Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 16:29

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की एक्शन फिल्म ‘किक’ अगले साल ईद के दिन रिलीज़ होगी।
ईद का दिन सलमान के लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है। उनकी सुपरहिट फिल्में ‘वांटेड’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘दबंग’ और ‘एक था टाइगर’ इसी मुबारक मौके पर रिलीज़ हुई थी। उनकी फिल्म ‘किक’ अगले वर्ष ईद के दिन 27 जुलाई को रिलीज़ होगी।
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा कि मैं सलमान खान को निर्देशित करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। ईद पर फिल्म रिलीज़ करना सोने पर सुहागा जैसा है। हमें उम्मीद है कि ‘किक’ के साथ सलमान एक बार फिर ईद पर अपना जादू बिखेरेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 14, 2013, 16:29