Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 11:28

मुंबई : फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ ‘चीनी कम’ और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म ‘पा’ बनाने वाले निर्देशक आर बाल्की बिग बी को एक ऐसा कलाकार मानते हैं जो विरले होते हैं। फिल्मों में अभिनय के विविध रंग बिखेर चुके अमिताभ 11 अक्टूरबर को 70 साल के हो जाएंगे। बाल्की महसूस करते हैं कि भारतीय सिनेमा का एक विशेष दौर अमिताभ के साथ है।
बाल्की ने कहा कि वह कभी कभार पैदा होने वाले कलाकार हैं उन्हें सम्मान देने, उनसे दोस्ताना व्यवहार करने और उनसे प्यार करने का सबसे अच्छा तरीका उनके प्रति हमेशा लगाव रखना होगा। विज्ञापन फिल्में बनाने वाले बाल्की को लगता है कि बिग बी की तरह बहुमुखी प्रतिभा वाले कलाकार विरले होते हैं।
उन्होंने बताया कि वह एक ‘आइकॉन’ हैं। हम लोग बहुत किस्मतवाले हैं कि हम उस दौर में रह रहे हैं जिस दौर में उनके जैसे लोग हैं। और मुझे नहीं लगता है कि अगले सौ सालों में कोई दूसरा अमिताभ बच्चन देखने को मिलेगा। मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि ऐसा होगा।
बाल्की ने कहा कि प्रतिभा के अलावा कड़ी मेहनत, उनका व्यक्तित्व और उनका अभिनय कौशल एक साथ पाना काफी मुश्किल है। बॉलीवुड में यह एक विशेष दौर है कि जिसके हम गवाह हैं। हम कह सकते हैं कि वह (अमिताभ) भारत की ऐतिहासिक धरोहर हैं। हालांकि अभिताभ बच्चन की कुछ ऐसी बातें भी हैं जो बाल्की को पसंद नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 11:28