Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 10:59
मुंबई : आने वाली फिल्म ‘अग्निपथ’ में अपनी वक्र मुस्कान, सूजी हुई आंखों और डरावने चेहरे से लोगों की प्रशंसा पाने वाले संजय दत्त अपने इस खलनायक ‘कंचा’ के रूप से खुद भी डर गए थे।
करण जौहर की ‘अग्निपथ’ फिल्म में संजय दत्त ने खलनायक ‘कंचा’ का किरदार निभाया है। असली फिल्म में डैनी डेनजोंगप्पा ने इस किरदार को जीवंत किया था। रितिक रौशन, विजय दीनानाथ चौहान की भूमिका में हैं इस किरदार को मूल फिल्म में अमिताभ बच्चन ने निभाया था।
इस फिल्म के रीमेक में संजय ने खलनायक की भूमिका अदा की है जिसमें वह गंजे, भारी भरकम शरीर, बाहों पर टैटू, बाएं कान के उपर चांदी का एक छल्ला पहने काले कपड़ों में नजर आएंगे।
संजय ने एक साक्षात्कार में कहा कि समस्या यह है कि देश उससे (कंचा) प्यार करता है। और मैं यह देख कर आश्चर्यचकित हूं कि लोग उससे प्यार करते हैं। मैं नागपुर और इंदौर गया, जहां पर लोग ‘कंचा, कंचा’ चिल्ला रहे थे। मुझे लगा कि यह क्या हो गया है।
लेकिन 52 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि ‘कंचा’ में अपने बुरे पक्ष को देख कर मैं खुद डर गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 18, 2012, 16:29