अच्छी फिल्मों के इंतजार में हूं: जरीन खान

अच्छी फिल्मों के इंतजार में हूं: जरीन खान

अच्छी फिल्मों के इंतजार में हूं: जरीन खान मुम्बई : अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि वह अच्छी फिल्मों में अभिनय के प्रस्ताव मिलने का इंतजार कर रही हैं। वह अंतिम बार `हाउसफुल 2` में नजर आईं थी। जरीन (28 वर्ष) ने कहा कि उम्मीद है कि मैं अगले वर्ष दो फिल्मों की शूटिंग शुरू करूंगी। इसलिए मुझे लगता है कि मेरे प्रशंसकों को अभी और इंतजार करना होगा।

उन्होंने कहा कि `हाउसफुल 2` के बाद मुझे काफी सारे प्रस्ताव मिले, लेकिन मैं संख्या की बजाय अच्छी फिल्मों में काम करने में विश्वास करती हूं। इसलिए मैं इंतजार करती हूं और अच्छी फिल्में करती हूं। जरीन ने वर्ष 2010 में आई फिल्म `वीर` से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ नजर आई थी। वह जल्द ही `पार्टनर 2` की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 15:16

comments powered by Disqus