अजनबी के पीछा करने से घबराईं बिपाशा बसु- Look who is stalking Bipasha Basu while she’s gymming!

अजनबी के पीछा करने से घबराईं बिपाशा बसु

अजनबी के पीछा करने से घबराईं बिपाशा बसु  ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्‍ली के अलावा अब मुंबई भी असुरक्षित शहरों के तौर पर अपनी पहचान खो रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु के साथ कुछ ऐसी घटना हुई, जिससे यह कहा जा सकता है कि मुंबई भी अब पूरी तरह सुरक्षित नहीं है।

एक प्रसिद्ध एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की बर्थडे पार्टी में बिपाशा बसु को अपने साथ हुई कुछ ऐसी घटना के बारे में बोलते हुए सुना गया। बिपाशा ने कहा कि एक व्‍यक्ति मुं‍बई के गोल्‍ड जिम में काफी घूर रहा था और उसका पीछा करने की कोशिश कर रहा था। वह व्‍यक्ति आया और बिपाशा जहां ट्रेडमिल पर अभ्‍यास कर रही थीं, उस जगह आकर खड़ा हो गया और गलत तरीक से घूरने लगा।

जब बिपाशा के लिए ऐसा होना बर्दाश्‍त से बाहर हो गया तो उसने सबक सिखाने की ठानी। लेकिन उसी समय वह व्‍यक्ति वहां से भाग निकला। हालांकि, जिम संचालकों ने बिपाशा के इस मामले को गंभीरता से लिया। ऐसा माना जा रहा है कि उक्‍त व्‍यक्ति की जिम से सदस्‍यता खत्‍म हो सकती है।

First Published: Friday, December 28, 2012, 14:50

comments powered by Disqus