Last Updated: Monday, October 22, 2012, 10:09

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: फिल्म स्टार अजय देवगन के सितारे इन दिनों बुलंद है। तभी वह फिल्म में काम करने के लिए मनमाने पैसे की डिमांड कर रहे हैं। एक खबर के मुताबिक अजय देवगन ने अपनी फीस एक करोड़ रुपये प्रति दिन कर दी है। 43 वर्षीय अजय देवगन की फिल्म बोल बच्चन हिट होने के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है।
खबर है कि अजय देवगन ने सात दिन के लिए एक हास्य भूमिका यानी कैमियो की शूटिंग के लिए एक निर्माता से सात करोड़ की मांग की है यानी एक दिन का एक करोड़। शूटिंग सात दिनों की है इसलिए अजय ने सात करोड़ की मांग की है।
निर्माता-निर्देशक ने बातचीत मे कहा कि यह अजय के मेहनताने की नई रेंज है। अब वह फिल्म के हिसाब से नहीं बल्कि दिन के हिसाब से मेहनताने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने मुझसे सात दिनों की शूटिंग के लिए सात करोड़ रुपये मांगे यानी प्रति दिन की शूटिंग के लिए एक करोड़ रुपये अब अजय अपना मेहनताना प्रति दिन के हिसाब से लेना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 09:44