अजय देवगन ने किया 400 करोड़ का करार

अजय देवगन ने किया 400 करोड़ का करार

अजय देवगन ने किया 400 करोड़ का करार ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड के नामचीन अभिनेताओं में इन दिनों अरबों की डील करने की होड़ लगी हुई है। कुछ दिनों पहले सलमान ने भी अरबों की डील साइन की थी, जो खासा सुर्खियों में रही। आखिर हो भी क्‍यों न क्‍योंकि दबंग खान के सितारे इन दिनों चढ़कर बोल रहे हैं। अब इस कड़ी में अपने देवगन भी किसी से कम नहीं। बीते साल इनकी कई फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही।

हर फिल्म के साथ नई ऊंचाई को छू रहे अजय देवगन ने एक मनोरंजक चैनल के साथ चार सौ करोड़ रुपये का करार किया है। इस डील के अनुसार, वर्ष 2018 तक रिलीज होने वाली उनकी सभी फिल्मों के प्रसारण अधिकार उक्‍त चैनल के पास ही रहेंगे।

इससे पहले सलमान खान भी एक अन्य मनोरंजन चैनल के साथ ऐसा ही करार कर चुके हैं। बता दें कि सलमान ने पांच सालों के लिए यह करार पांच सौ करोड़ रुपये में किया था। अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्मों की सफलता के चलते अजय सैटेलाइट चैनलों पर काफी लोकप्रिय हैं। बोल बच्चन, सिंघम, सन ऑफ सरदार और गोलमाल श्रृंखला की फिल्मों ने न केवल सिनेमाघरों में सौ करोड़ रुपये के पार कमाई की बल्कि टीवी प्रसारण के दौरान जमकर टीआरपी बटोरी। इस करार के बाद अजय की आने वाली फिल्मों हिम्मतवाला, चक्रव्यूह और सिंघम के सीक्वल के प्रसारण अधिकार इसी चैनल के पास होंगे।

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 15:11

comments powered by Disqus