अजय देवगन ने सलमान को दिया स्‍पेशल ट्रीट

अजय देवगन ने सलमान खान को दिया स्‍पेशल ट्रीट

अजय देवगन ने सलमान खान को दिया स्‍पेशल ट्रीटज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : फिल्‍म सन ऑफ सरदार को सफल बनाने के लिए अभिनेता अजय देवगन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यहां तक उन्‍होंने अपनी फिल्‍म के कुछ दृश्‍यों पर आपत्ति जताए जाने के बाद उसे हटाने में ही भलाई समझी। इससे अलग हटकर अजय ने अभिनेता सलमान खान के लिए एक स्‍पेशल ट्रीट (विशेष आयोजन) दिया।

सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाले कुछ सींस और डॉयलाग को फिल्‍म सन ऑफ सरदार से हटा दिया गया है ताकि कोई विवाद न हो। अपने खास दोस्‍तों के लिए अजय के मन में कुछ विशेष करने का ख्‍याल आया।

ऐसी चर्चा है कि अजय ने अपने खास दोस्‍तों के लिए फिल्‍म सन ऑफ सरदार की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग आयोजित की। स्‍क्रीनिंग के इस मौके पर खास दोस्‍तों में सलमान खान, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग पहुंचे। वहीं, महानायक अभिताभ बच्‍चन ने भी इस विशेष स्‍क्रीनिंग का आनंद लिया।

सूत्रों ने इस बात को एक अग्रणी दैनिक से बातचीत में स्‍पष्‍ट किया और कहा कि मुंबई और दिल्‍ली में इस फिल्‍म के तीन स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग आयोजित किए गए।

First Published: Monday, November 5, 2012, 14:28

comments powered by Disqus