अदाकारा अंजलि होटल से लापता, कोई सुराग नहीं-Regional After alleging harassment by aunt Bharathi Devi, actress Anjali missing

अदाकारा अंजलि होटल से लापता, कोई सुराग नहीं

अदाकारा अंजलि होटल से लापता, कोई सुराग नहींज़ी न्यूज ब्यूरो

हैदराबाद: तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी अदाकारा अंजलि गायब हो गई है। हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स स्थित एक होटल से सोमवार सुबह गायब हो गई थी।

आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद से तीन दिन पहले लापता हुई अभिनेत्री अंजलि का अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा के मुताबिक इस बारे में जुबली हिल्स थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। अभिनेत्री की तलाश के प्रयास किये जा रहे हैं। गायब होने के बाद से ही अंजलि का मोबाइब स्विच ऑफ आने से पुलिस को काफी परेशानी जरूर हो रही है। इसके बाद अंजलि के भाई रवि शंकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

गौर है कि अंजलि ने सोमवार को ही मीडिया के सामने शिकायत की थी कि उसकी आंटी भारती देवी और तमिल फिल्म निर्देशक कलनजयम उसके साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं। अंजलि ने आरोप लगाया था कि दोनों उसकी कमाई हड़प लेते हैं। साथ ही अंजलि ने अपनी जान को खतरा बताया था। उसके बाद से ही अंजलि गायब हो गई थी।

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 16:54

comments powered by Disqus