Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 04:48
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की दिलकश अभिनेत्री केरी रसेल एक बार फिर से मां बन गयी हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है।
पीपुल मैगजीन की खबरों के मुताबिक, अगस्त रश स्टार और उनके पति शेन डियरी के घर एक बच्ची ने जन्म लिया है। विला लोयू डियरी नाम की इस लड़की का जन्म 27 दिसंबर को न्यूयार्क में हुआ था ।
अभिनेत्री के प्रतिनिधि ने बताया कि हर कोई खुश और स्वस्थ है। रसेल पहले से ही चार वर्षीय एक बेटे रिवर की मां हैं।
इस बार रसेल को बच्चे के जन्म के दौरान मुश्किलों को सामना नहीं करना पड़ा। पिछली बार उन्होंने बताया था कि उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 7, 2012, 10:18