अदाकारा से नेता बनीं खुशबू के घर पर हमला -Khusboo’s house vandalised over Stalin interview

अदाकारा से नेता बनीं खुशबू के घर पर हमला

अदाकारा से नेता बनीं खुशबू के घर पर हमला ज़ी न्यूज ब्यूरो

चेन्नई: तमिलनाडु में अदकारा से नेता बनीं खुशबू के घर पर उन्हीं की पार्टी डीएमके के कुछ सदस्यों ने हमला किया, और खिड़कियों पर पत्थरबाजी की। बताया जा रहा है कि 15 से 20 की संख्या में स्टालिन समर्थकों ने उनके घर चेन्नई में पत्थर फेंके। जिस वक्त हमला उस वक्त खुशबू घर पर नहीं थी। वह इस वक्त त्रिची में हैं जहां एक शादी समारोह में शिरकत कर रही हैं।

पुलिस के मुताबिक ये डीएमके कार्यकर्ता, खुशबू द्वारा एक तमिल पत्रिका को हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान पार्टी का नया प्रमुख चुने जाने की प्रक्रिया पर टिप्पणी करने से नाखुश थे। हालांकि पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया है और कहा है कि ऐसी बात नहीं है।

खुशबू ने साक्षात्कार के दौरान कहा था कि पार्टी के मौजूदा प्रमुख एम करुणानिधि के पदत्याग करने के बाद उनके पुत्र एमके स्टालिन को अध्यक्ष पद पर स्थापित कर दिया जाएगा, जब डीएमके जनरल काउंसिल इसे मंजूर कर देगी।

दरअसल, पार्टी अध्यक्ष पद के लिए स्टालिन और उनके बड़े भाई एमके अलागिरी, दोनों ही दौड़ में हैं, और दोनों के समर्थक अक्सर एक-दूसरे पर कड़ी सार्वजनिक टिप्पणियां करते भी सुनाई देते हैं।

पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि पत्थर फेंकने के पीछे किसका हाथ है। हालांकि पार्टी सूत्रों ने इन आरोपों को खारिज किया है कि पत्थर फेंकने की घटना में उनके किसी कार्यकर्ता का हाथ है।

First Published: Thursday, February 7, 2013, 16:01

comments powered by Disqus