अदाकारों पर सेवा कर लगाने से बॉलीवुड नाराज

अदाकारों पर सेवा कर लगाने से बॉलीवुड नाराज

मुंबई: बॉलीवुड स्टार सोनम कपूर, अशरद वारसी, निर्माता निर्देशक फराह खान सहित फिल्म उद्योग की कई हस्तियों ने अदाकारों पर सेवा कर लगाए जाने की सरकारी घोषणा पर नाराजगी जाहिर की है ।

बॉलीवुड और टीवी कलाकारों को इस महीने से अभिनय और विज्ञापन से होने वाली आय के लिए 12 फीसदी सेवा कर देना होगा । यह आयकर के अलावा होगा ।

अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘हमारे कहने से कुछ नहीं होने वाला । अगर सरकार ने फैसला कर लिया है तो वे सेवा कर लगाएंगे।’ नयी कर व्यवस्था के खिलाफ सोनम कपूर ने भी ट्विट किया ।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘वास्तव में ज्यादा कर । यह सरकार चूस रही है । भ्रष्ट और अनुपयोगी हम नेताओं की जेबों को पैसों से भर रहे हैं , अगर मेरे धन का इस्तेमाल देश के विकास में होता तो मैं इसे देने में काफी खुश होती ।’

‘शिरीं फरहाद की तो निकल पड़ी ’ से अभिनय की शुरूआत करने वाली फराह ने कहा कि यह कलाकारों के लिए निराशाजनक है । उन्होंने कहा, ‘और मैं जैसे ही अदाकारा बनी, सरकार ने सभी अदाकारों पर साढ़े 12 फीसदी सेवा कर लगाने का फैसला किया । यह काफी ज्यादा है । कितना निचोड़ोगे यार ?’ अरशद वारसी, दिव्या दत्ता ने भी कलाकारों पर सेवा कर लगाए जाने के फैसले पर नाराजगी जतायी।

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 18:25

comments powered by Disqus