`अदिति राव हैदरी के साथ लव अफेयर की बात बकवास`

`अदिति के साथ लव अफेयर की बात बकवास`

`अदिति के साथ लव अफेयर की बात बकवास`मुंबई: अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ‘मर्डर 3’ में उनकी सह कलाकार अदिति राव हैदरी के साथ डेटिंग की खबरों को नकारते हुए कहा है कि उनके किसी के साथ प्रेम संबंध नहीं हैं।

इससे पहले रणदीप (37) के सुष्मिता सेन और इसके बाद नीतू चंद्रा के साथ प्रेम संबंध रह चुके हैं। रणदीप के नीतू से अलग होने के बाद उनके अदिति के साथ संबंधों की अफवाहें उड़ने लगी थीं।

रणदीप ने इन अफवाहों को झूठा बताते हुए कहा कि यह सच नहीं है। मैं अकेला हूं। मैं यह नहीं जानता कि लोगों को मेरे निजी जीवन में इतनी रचि क्यों है। रणदीप की आने वाली फिल्में ‘जॉन डे’, ‘उंगली’, ‘हाइवे’ , ‘किक’ और ‘बैड’ हैं । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 27, 2013, 10:57

comments powered by Disqus