Last Updated: Thursday, December 20, 2012, 12:52

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि जाने माने अभिनेता की बेटी होने के अपने फायदे हैं लेकिन फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन का दबाव ज्यादा रहता है। इसके बावजूद सोनम को अनिल कपूर की बेटी होने पर गर्व है। वह कहती हैं कि उनसे बहुत कुछ सीखा है।
सोनम ने बताया कि अभिनेता की पुत्री होना अलग बात है पर हर किसी को यहां खुद के लिए संघर्ष करना पड़ता है। लोग आपकी तुलना उनसे करने लगते हैं।
फिल्म `सांवरिया` से बॉलीवुड में शुरूआत करने वाली सोनम का कहती हैं कि अपने पिता की फिल्मों के रीमेक में काम करना उनका सौभाग्य होगा। उन्होंने कहा `मि. इंडिया` के सीक्व ल में अगर उन्हें खास बात नजर आएगी तो वह फिल्म जरूर करना चाहेंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 20, 2012, 12:52