Last Updated: Friday, August 19, 2011, 04:41
मुंबई: अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त कर रहीं अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि एक लोकतांत्रिक देश के नागरिक होने के नाते हर किसी की इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए.
उन्होंने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण वहां के लोग और किसी मुद्दे पर उनका नजरिया होता है. लोकतंत्र में लोगों को सक्रिय भागीदार होना चाहिए न कि निष्क्रिय प्राप्तकर्ता. ऐसा कहने का मतलब यह है कि हमें भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने वाले अन्ना हजारे को समर्थन देना चाहिए.
पूर्व राज्यसभा सदस्य शबाना आजमी अन्ना की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली व देश के अन्य स्थानों पर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों से इतर यह बात भी कहती हैं कि कानून बनाने का काम संसद का है.
First Published: Friday, August 19, 2011, 10:11