Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 02:55
मुंबई: अपने स्टाइल के लिए मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर एक बहुत अच्छी पाठक हैं और उनका कहना है कि वह अपनी आत्मकथा लिखना पसंद करेंगी। खालिद मोहम्मद लिखित 'टू मदर्स एंड अदर स्टोरिज' किताब के विमोचन के मौके पर सोनम कपूर ने कहा, मैं अभी काफी छोटी और अनुभवहीन हूं। मैं नहीं जानती अगर मेरे पास लिखने की प्रतिभा है, लेकिन आप जानते है कि हर कोई आत्मकामी होता है। मैं एक दिन अपने जीवन के बारे में लिखना पसंद करूंगी। आखिरकार मैं एक कलाकार हूं, लेकिन अभी मैं नहीं जानती कि इसे करने लायक हूं या नहीं।
सोनम ने बातचीत के दौरान अपनी किताब में शामिल किए जाने वाले मुद्दों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कपड़े और स्टाइल मेरी निजी पसंद है। यह ऐसा नहीं है, जिसे में किताब में शामिल करूं। रोमांस का मुद्दा हो सकता है।
उन्होंने बताया कि मैं छोटी उम्र से ही अपनी मां के साथ पढ़ती थी। वह मुझे ऐसे किस्से-कहानियां सुनाया करती थीं, जिनका मतलब होता था। वह मुझसे हमेशा कहानी का सार पूछा करती थी।
जल्द ही सोनम राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 7, 2012, 08:34