अपनी कामयाबी से खुश विद्या - Zee News हिंदी

अपनी कामयाबी से खुश विद्या

नई दिल्ली : जल्द ही अपने पहले आइटम नंबर में दिखने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन अपने कैरियर की उंचाई से खुश है।

 

वर्ष 2005 में आयी फिल्म ‘परिणीता’ से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली 34 वर्षीय अभिनेत्री की फिल्में 2007-2008 तक बॉक्स पर असफल साबित रही जिसके कारण उन्हें दो सालों तक काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी।

 

विद्या ने कहा कि अब मैं खुद को लेकर और जो काम मैने किया है उससे वास्तव में काफी खुश हूं। लगभग दो सालों तक काफी आलोचनाओं का सामना करने के बाद फिर से खुद को तैयार करने को लेकर मैं काफी खुश हूं। इसको लेकर मुझे कोई दुख नहीं है लेकिन मैं स्वीकार करती हूं कि इसने मुझे काफी प्रभावित किया।

 

विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘फेरारी की सवारी’ में विद्या ने ‘लावणी’ आइटम नंबर किया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बढ़िया गीत है। एक समय था जब मेरे डांस को लेकर मेरी आलोचना होती थी लेकिन अब मुझे आइटम नंबर करने के लिए कहा जाता है। मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मैं संपूर्ण हो गयी हूं लेकिन मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि मैं कहां से कहां आ गयी हूं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 4, 2012, 14:39

comments powered by Disqus