अपनी जंघाओं की सुंदरता को लेकर परेशान हैं मैडोना,madonna

अपनी जंघाओं की सुंदरता को लेकर परेशान हैं मैडोना

अपनी जंघाओं की सुंदरता को लेकर परेशान हैं मैडोनालंदन : पॉप क्वीन मैडोना अपने जंघाओं को लेकर काफी परेशान थी और अपने हालिया टूर से पहले उसने साइड कट वाली ड्रेस पहनने से पहले जिम में तगड़ी कसरत की थी ताकि उसकी जंघाएं खूबसूरत दिख सकें। उसके निजी प्रशिक्षक निकोल विनहोफर ने बताया कि 54 वर्षीय मैडोना पिछले तीन साल से उनकी देखरेख में कसरत कर रही है। डेली मेल ने यह खबर दी है।

निकोल ने कहा, हम सभी में अपने शरीर के कुछ हिस्सों को लेकर जन्मजात परेशानी का भाव रहता है। और मैं समझता हूं कि मैडोना को अपनी जंघाएं पसंद नहीं हैं। इसलिए वह जंघाओं को सही और सुंदर आकार देने के लिए कड़ी मेहनत करती है।

28 वर्षीय निकोल ने बताया कि उन्होंने मैडोना के शरीर के पांच हिस्सों पर विशेष ध्यान दिया जिनमें बांहों को मजबूत बनाना, कमर को पतला करना, पेट के निचले हिस्से को कम करना, जंघाओं के भीतरी और बाहरी हिस्से को खूबसूरत बनाना तथा नितंबों को पुष्ट करना शामिल था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 16:50

comments powered by Disqus