अपनी जिंदगी पर फिल्म बनाएंगे मीका - Zee News हिंदी

अपनी जिंदगी पर फिल्म बनाएंगे मीका




 

सिंगापुर : हिंदी पॉप स्टार मीका सिंह ने कहा है कि वह अपनी जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं जिसमें उनके शुरूआती संघर्ष से लेकर बॉलीवुड का सर्वाधिक लोकप्रिय पाश्र्वगायक बनने की कहानी को दर्शाया जाएगा।

 

उन्होंने बताया , कहानी को तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शशांक घोष इस फिल्म का निर्देशन करेंगे जिन्होंने 2009 में कामेडी फिल्म ‘क्विक गन मुरूगन’ का निर्देशन किया था।

 

बतौर गिटारवादक 13 साल पहले अपने भाई दलेर मेहंदी के बैंड से अलग होकर गायक के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले मीका ने बताया कि उनके पास फिल्मों में काम करने के ऑफर आए हैं लेकिन वह इस समय कंसर्ट और फिल्मी गीतों की रिकॉर्डिंग में व्यस्त हैं।

 

मीका ने अपने गैर सरकारी संगठन डिवाइन टच के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि इस संगठन का विस्तार गुरूद्वारों में मात्र लंगर सेवा चलाने से कहीं अधिक कर दिया गया है और अब यह जरूरतमंद औरतों की भी मदद कर रहा है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 5, 2012, 17:52

comments powered by Disqus