अपनी बॉडी फिटनेस से खुश हैं जेसिका - Zee News हिंदी

अपनी बॉडी फिटनेस से खुश हैं जेसिका

लंदन: गायिका जेसिका सिंपसन का कहना है कि वह अपनी सुडौल शारीरिक संरचना से खुश हैं। क्योंकि इसमें कुछ पाउंड की बढ़ोतरी’ से उनके ब्रांड को लाभ पहुंचा है।

 

डेली स्टार के मुताबिक, 31 वर्षीय गायिका-डिजाइनर और एक अरब डालर मूल्य के फैशन डिजाइन उत्पादों की मल्लिका अपनी सफलता का श्रेय खुद की दोस्ताना छवि को देती हैं।

 

उन्होंने कहा कि कुछ पाउंड वजन बढ़ाने के लिए लोगों ने काफी छानबीन किया लेकिन मुझे लगता है कि कम मात्रा में नहीं खाने का निर्णय ब्रैंडिंग के लिहाज से बेहतर रहा। यदि आप अत्यधिक दुबले-पतले हैं तो सभी लोग आपसे जुड़ा हुआ महसूस नहीं करते। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 3, 2011, 11:45

comments powered by Disqus