अपनी सुंदरता के रहस्य का खुलासा करेंगी करीना

अपनी सुंदरता के रहस्य का खुलासा करेंगी करीना

अपनी सुंदरता के रहस्य का खुलासा करेंगी करीनानई दिल्ली : बॉलीवुड की चर्चित ग्लैमरस अभिनेत्री करीना कपूर की फैशन और सुंदरता से जुड़ी बातें अब गुप्त नहीं रहेंगी क्योंकि करीना फैशन और सुंदरता से जुड़ी बातों का अपनी एक नई किताब में खुलासा करने जा रही हैं। यह किताब दिसंबर में जारी होगी।

‘‘स्टाइल डायरी ऑफ ए बॉलीवुड दिवा’’ नाम की इस किताब के साल के अंत में आने की संभावना है। किताब के माध्यम से करीना पाठकों को अपने जीवन के पहलुओं और अपनी स्टाइल, फिटनेस और सुंदरता से रू-ब-रू कराएंगी।

पेंग्विन बुक्स इंडिया के प्रकाशकों के अनुसार, बेबो के नाम से मशहूर इस अभिनेत्री ने अपनी किताब में अपने बचपन से लेकर एक स्थापित अभिनेत्री बनने तक की यात्रा, अपनी बहन और बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री करिश्मा के साथ शूटिंग पर जाने जैसी बातों को भी लिखा है।

इस महीने के बाद 31 वर्ष की होने जा रही करीना इससे पूर्व अपने व्यक्तिगत आहार विशेषज्ञ रुजुता दिवाकर की किताब में अपनी फिटनेस दिनचर्या के बारे में लिख चुकी हैं। अपनी नई किताब में वे अपने ‘‘साइज जीरो’’ फिगर के बारे में भी बात करेंगी।

यह अभिनेत्री फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोइन’ के प्रोमोशन में व्यस्त हैं। करीना की यह किताब पेंग्विन की शोभा डे प्रेस के अंतर्गत लॉन्च होने वाली पहली किताब होगी। जिसमें जीवनशैली, व्यापार, सिनेमा और व्यावसायिक फिक्शन जैसी बातों के साथ सेलीब्रिटी से जुड़ी यादें, सुझाव और जीवनी शामिल हैं। (एजेसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 14:12

comments powered by Disqus