Last Updated: Friday, November 2, 2012, 13:45

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन-6 में शिरकत कर रही मॉडल करिश्मा कोटक पारिवारिक कारण से बिग बॉस छोड़ेंगी। खबर है कि उनके पिता का एक लंबी बीमारी से बुधवार को निधन हो गया । कनफेशन रूम में बिग बॉस ने इस दुखद खबर की सूचना देते हुए करिश्मा से कहा कि उनके पास दो विकल्प है, या तो वह शो में रहे या फिर शो छोड़कर वापस जा सकती है।
मनोरंजन कलर्स चैनल की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि लगभग चार हफ्तों तक बिग बॉस-6 में रहने के बाद करिश्मा अब प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं रहेंगी। कहा गया है कि उनके पिता का निधन लिवर सिरोसिस से हुआ। हालांकि इस हफ्ते तीन लोगों का बिग बॉस-6 से इविक्शन के लिए नॉमिनेशन हुआ था जिसमें करिश्मा के साथ संपत पाल और असीम त्रिवेदी का भी नाम था।
First Published: Friday, November 2, 2012, 10:30