Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 10:00
मुंबई : अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि उन्होंने बॉलीवुड में अब तक जो भी हासिल किया है अपने पिता अनिल कपूर की वजह से पाया है। संजय लीला भंसाली की ‘सावरिया’ से बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली सोनम ने कहा, ‘मैं अपने पिता की वजह से यहां हूं। मेरा काम हर तरह से मेरे पिता से जुड़ा है। लोग मुझे सम्मान देते हैं क्योंकि मैं अनिल कपूर की बेटी हूं।
सावरिया के बाद ‘दिल्ली 6’, ‘आयशा’, ‘थंक यू’ और ‘मौसम’ में सोनम दर्शकों का ध्यान आकषिर्त करने में नाकामयाब रहीं थीं। उन्हें पहली व्यावसायिक सफलता ‘आई हेट लव स्टोरी’ से मिली। अभिनेत्री पिछले चार साल से बॉलीवुड में हैं लेकिन वह अबतक अपनी पहचान नहीं बना पायी हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके पिता अनिल कपूर न केवल बालीवुड में मजबूती से टिके हुए हैं बल्कि हालीवुड में भी दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह खुद को अपने पिता की सफलता से अलग रखना चाहती हैं, उन्होंने कहा, ‘नहीं, मुझे उन पर गर्व है। यह कहना अनुचित है कि उनकी मेहनत से मेरा कुछ भी लेना-देना नहीं है।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 17:30