‘अपने बदन पर प्यार और गुस्सा भी आता है’ - Zee News हिंदी

‘अपने बदन पर प्यार और गुस्सा भी आता है’

 

लंदन : अभिनेत्री डेमी मूर का कहना है कि उन्हें कभी अपने शरीर पर प्यार आता है तो कभी इस पर नियंत्रण न रख पाने के कारण गुस्सा भी आता है।

 

हार्पर बाजार के अनुसार एश्टन कचर से तलाक हो जाने के बाद 49 वर्षीय मूर को लगता है कि उनका बदन उन्हें धोखा दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘ जब कभी वजन को लेकर चिंता और कभी मनपसंद खाना न खा पाने का मलाल होता है तो लगता है कि मेरा शरीर वह नहीं कर सकता जो मैं चाहती हूं।’ लेकिन अब मूर ने अपने शरीर को अपने नियंत्रण में न रख पाने की इस कमजोरी को स्वीकार कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 09:04

comments powered by Disqus