Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 14:48
नई दिल्ली : बॉलीवुड फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ की अभिनेत्री विद्या बालन सरकार के स्वच्छता अभियान का प्रचार करने वाली प्रचार फिल्मों में नजर आएंगी। केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पेयजल और स्वच्छता अभियान को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए विद्या बालन को ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया है। इसके साथ ही रमेश को उम्मीद है कि अभिनेत्री की इस अभियान में भागीदारी से खुले में शौच करने की बुराई को रोका जा सकेगा।
बालन ने ग्रामीण विकास मंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात करने के बाद कहा कि एक अभिनेता के लिए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि पर्दे पर डर्टी पिक्चर करे और पर्दे से अलग स्वच्छ पिक्चर में काम करे। मेरा मानना है कि यह भूमिका काफी सफल होगी क्योंकि हम एक राष्ट्रीय अभियान पर कार्य कर रहे हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या लोग खुले में शौच करने की बुराई समाप्त करने के लिए नई भूमिका में विद्या बालन को पसंद करेंगे जो कि महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा है, रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि यह (विद्या बालन के लिए) एक स्वच्छ पिक्चर है।
फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में अपनी भूमिका के लिए इस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली विद्या ने कहा कि मेरा मानना है कि स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इसे राष्ट्रीय जुनून बनाये जाने की जरूरत है। मैं अपनी क्षमता के अनुसार इसे करने को तैयार हूं। मुझे इसे लेकर दृढ़ विश्वास है। रमेश ने कहा कि विद्या बालन शौचालयों के निर्माण और उसके इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए प्रचार अभियानों में नजर आएंगी। वह वास्तव में मंत्रालय की पहली ब्रांड एंबेसेडर हैं। उन्होंने कहा कि वह (विद्या बालन) इस अभियान के लिए दो वषरें तक अपना समय देने के लिए सहमत हो गई हैं। वह निर्मल भारत अभियान में पूर्ण रूप से जुडेंगी। विद्या बालन के इस अभियान से जुड़ने से इसे राष्ट्रीय जुनून बनाने में मदद मिलेगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 21:57