अब गंभीर सिनेमा का दौर नहीं रहा: धवन - Zee News हिंदी

अब गंभीर सिनेमा का दौर नहीं रहा: धवन



मुंबई. अपनी नई फिल्म 'रास्कल्स' लेकर आ रहे फिल्मकार डेविड ङवन का मनना है कि बॉक्स ऑफिस पर गंभीर सिनेमा का समय खत्म हो गया है. अब मसाला 'फिल्म दबंग', 'सिंघम' और 'रेडी' हिट होते हैं और इसके लिए दर्शक भी तैयार हैं. डेविड धवन ने 'पार्टनर', 'मुझसे शादी करोगी', 'हसीना मान जाएगी' जैसी फिल्मों के निर्माण किए हैं. फिलहाल वो  संजय दत्त, अजय देवगन अभिनीत 'रास्‍कल्स'  लेकर आए हैं.

 

'रॉस्कल्स' को दशहरे के मौके पर रिलीज किया है. धवन का मानना है कि बॉलीवुड में हमेशा कॉमेडी फिल्मों का राज होगा. उन्होंने कहा कि मैंने अपने कॅरियर की शुरुआत एक्शन फिल्म से की थी, लेकिन फिल्मों में कभी भी भरपूर एक्शन नहीं रहा. इसमें हमेशा कॉमेडी का पुट रहा. अंत में जब मुझे सफलता मिली, तो मैंने समझा कि लोग हमेशा इस तरह की फिल्मों को पसंद करेंगे.

 

दर्शक फिल्मों में कॉमेडी का लुत्फ लेना चाहते हैं और सलमान के 'दबंग' एवं 'रेडी' की सफलता के बाद मेरा मानना है कि गंभीर सिनेमा नेपथ्य में चला गया है.

नयी पीढ़ी के साथ नये निर्देशक के प्रयोग पर उन्होंने कहा कि नये निर्देशकों की ओर से युवा केंद्रित कई कॉमेडी फिल्में बनाई जा रही हैं. इनमें मैं उनकी प्रशंसा करता हूं. (एजेंसी)

First Published: Friday, October 7, 2011, 17:27

comments powered by Disqus