अब गांधीगीरी पर उतरीं विद्या बालन

अब गांधीगीरी पर उतरीं विद्या बालन

अब गांधीगीरी पर उतरीं विद्या बालन
मुंबई : महात्मा गांधी को एक नए रूप में दिखाने वाली फिल्म `लगे रहो मुन्ना भाई` का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री विद्या बालन अपने रोजमर्रा की जिंदगी में भी महात्मा गांधी के उपदेशों का अनुसरण करती हैं।

संवाददाताओं के यह पूछे जाने पर कि वह गांधीगीरी को अपने आसपास कहां देखती हैं, विद्या ने कहा कि यह मेरे आसपास हो भी सकती है और नहीं भी, लेकिन मैंने हमेशा गांधी के उपदेशों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया। ऐसा करने में मैं हमेशा सफल नहीं रही, लेकिन मैंने ऐसा करना जारी रखा।

विद्या ने रविवार को ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवार्ड (गीमा) समारोह में रविवार को कहा कि हम सभी को ऐसा करना जारी रखना चाहिए और किसी अन्य का इंतजार नहीं करना चाहिए कि पहले वह ऐसा करे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 14:52

comments powered by Disqus