Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 14:48
ज़ी न्यूज ब्यूरो दिल्ली : गत 15 अगस्त को देश में प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘एक था टाइगर’ अब जापान के थिएटरों में दिखाए जाने के लिए तैयार है। अपने कथानक को लेकर विवादों में रही अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीन कैफ की यह फिल्म जापान में क्या गुल खिलाती है, यह देखने वाली बात होगी।
फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने ट्विट किया है कि वह जापान में ‘एक था टाइगर’ को रिलीज कराने के लिए आज की रात टोक्यो जा रहे हैं। कबीर ने कहा, ‘मैं स्क्रीन पर सलमान को जापानी बोलते देखने के लिए बेताब हूं।’
उन्होंने पोस्ट किया,‘‘एक था टाइगर’ पूरे जापान में रिलीज होगी। इसके लिए मुझे ओसाका, क्योटो एवं टोक्यो की यात्रा करनी है। यहां मुझे फिल्म के प्रचार के लिए साक्षात्कार देना है।’
उल्लेखनीय है कि यह फिल्म प्रदर्शित होने के कुछ ही समय में 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है।
First Published: Sunday, March 3, 2013, 14:48