Last Updated: Monday, September 24, 2012, 17:00

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दुनिया की जानीमानी पॉप स्टार लेडी गागा ने एक बार फिर न्यूड होकर खुद को सुर्खियों में ला खड़ा किया है। लेडी गागा ने इस बार न्यूड होने की जगह चुनी है टॉयलेट। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में लेडी गागा कोमोड पर इस अंदाज में बैठी जैसे की वह नेचर्स कॉल (नित्यकर्म) कर रही हो।
लेडी गागा ने अपनी न्यूड पिक्चर फेसबुक पर पोस्ट की है जिसमें वह इस उत्तेजक अंदाज में नजर आ रही है। इससे पहले लेडी गागा गाते-गाते न्यूड हो गई थी और इस तस्वीर को भी उन्होंने पोस्ट किया था जिससे हंगामा मचा था।
फेसबुक पर पोस्ट किए गए लेडी गागा की इस न्यूड तस्वीर को तीन घंटे के अंदर 2500 लोगों ने लाइक किया, 119 लोगों ने शेयर किया।
First Published: Monday, September 24, 2012, 16:17