Last Updated: Friday, August 9, 2013, 08:48

मुंबई : भारतीय कनाडाई मूल की पोर्न फिल्मों की अभिनेत्री सनी लियोन के मूड में अब परिवर्तन हो चुका है। सनी अब पोर्न फिल्में नहीं करेंगी। सनी का कहना है कि वह अब पोर्न इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं और बॉलीवुड में दर्शकों का उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है और दर्शक उनको पसंद कर रहे हैं।
गौर हो कि रियलिटी टीवी शो बिग बॉस से देश के मनोरंजन जगत में कदम रखने वाली सनी अगले साल तक बेहद व्यस्त हैं। फिलहाल उनके पास तीन फिल्में हैं जिनमें रागिनी एमएएमएस 2, जैकपॉट और टीना एंड लोलो शामिल है। सनी के अनुसार, मुझे बॉलीवुड में पसंद किया जा रहा है और उनकी चाहत उम्दा भूमिका निभाने की है। उन्हें इस बात की खुशी है कि वे हर तरह की फिल्में कर रही हैं। मसलन, हॉरर, थ्रीलर, एक्शन आदि।

सनी का कहना है कि आगामी तीन फिल्मों की निरंतर शूटिंग के कारण उनके पास किसी और चीज के लिए समय नहीं है। फिलहाल उनका दोबारा पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में जाने का कोई इरादा नहीं है। वह अब बॉलीवुड और दर्शको के दिलों में जगह बना चुकी हैं। हाल में शूटआऊट एट वडाला में एक आइटम सांग कर सनी ने अपने प्रशंसकों का दिल जीता था।
First Published: Thursday, August 8, 2013, 21:20