Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 09:13
मुंबई : हिंदी
फिल्मों की अभिनेत्री विद्या बालन अब बंगाली फिल्मों के सुपर स्टार प्रसेनजीत चटर्जी के साथ एक बंगाली फिल्म में दर्शकों को दिख सकती हैं। दिबाकर बनर्जी की हिन्दी फिल्म ‘शंघाई’ में प्रसेनजीत ने अभिनय किया है।
विद्या ने यहां पर संवाददाताओं को बताया कि हम लोग काफी से एक साथ काम करना चाहते हैं। हर साल, हम बंगाली फिल्म में काम करने को लेकर बात करते हैं लेकिन हम लोग अभी तक काम करने में सफल नहीं हो पाए हैं। ‘कहानी’ के निर्देशक सुजॉय घोष एक पटकथा पर काम कर रहे हैं जिसमें संभावना है कि विद्या और प्रसेनजीत मुख्य भूमिका में होंगे।
उन्होंने कहा कि सुजॉय कुछ काम कर रहे हैं। वह हम दोनों के लिए फिल्म लिख रहे हैं और हम लोग एक अच्छी पटकथा का इंतजार कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 14:43