Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 14:31

मुंबई : टेलीविजन रियलिटी शो `रोडीज` और `स्प्लिटविला` के विजेता और टीवी अभिनेता विशाल खरवाल शनिवार को `बिग बॉस 6` से जुड़ जाएंगे। वह प्रतिभागी के रूप में घर में प्रवेश करेंगे। उनका कहना है कि वह शो के किसी भी सेलिब्रिटी प्रतिभागी के लिए पहले से कोई राय नहीं बनाना चाहते।
विशाल ने बताया कि मैं वहां जाकर उनमें घुलना मिलना चाहता हूं और उसके बाद देखूंगा कि वह मेरे साथ कैसा व्यवहार करते हैं। मैं उनके बारे में पहले से काई राय नहीं बनाना चाहता। विशाल `बिग बॉस` के घर में आधी रात के बाद प्रवेश करेंगे। उनका कहना है कि उन्होंने अपने दिमाग में काई रणनीति नहीं बनाई है।
उन्होंने कहा कि मेरे दिमाग में कोई रणनीति नहीं है। वहां कोई रणनीति काम नहीं करती और अगर काम करती भी हैं, तो ऐसा थोड़े समय के लिए होता है। अगर आप अपने आप में सच्चे और अच्छे हैं, तो लोग आपको पसंद करेंगे और घर में रखना चाहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 14:31