अब मैं निजी जिंदगी पर नहीं बोलता: शाहरुख

अब मैं निजी जिंदगी पर नहीं बोलता: शाहरुख

अब मैं निजी जिंदगी पर नहीं बोलता: शाहरुख  मुम्बई: सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बोलना बंद कर दिया है क्योंकि लोग उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं जिससे उन्हें दुख होता है। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यह पूछे जाने पर कि उनकी पत्नी गौरी से उनकी जिंदगी में क्या प्रभाव पड़ा, शाहरुख ने कहा कि मैं अब अपनी निजी जिंदगी के बारे में नहीं बोलता इसलिए मैं आपके सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगा। मेरी शादी को 21 साल हो चुके हैं, मेरे प्यारे से बच्चें हैं और किसी भी सामान्य परिवार की तरह मेरी पत्नी भी परिवार को जोड़कर रखती है।"

उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा अगर मैं कुछ और कहूंगा तो मुझे लगेगा कि मैं अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में ज्यादा बोलता हूं और फिर लोग इस पर गलत तरीके से चर्चा करेंगे जिससे मुझे तकलीफ होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 13:51

comments powered by Disqus