अब 'मौसम' पर रेलवे का ब्रेक - Zee News हिंदी

अब 'मौसम' पर रेलवे का ब्रेक



एजेंसी, नई दिल्ली. पहले वायुसेना का ऐतराज और अब रेलवे को पंकज कपूर की फिल्म मौसम पर आपत्ति है. दरअसल फिल्म के एक सीन में रेलवे को आपत्ति है, जिसमें शाहिद कपूर मानव रहित रेलवे फाटक पर तेज गति कार को ट्रेन के सामने से गुजरते हैं.

 

रेलवे का कहना है कि यह सीन युवाओं को इस तरह के खतरनाक काम के लिए प्रेरित कर सकता है. फाटक रहित रेलवे क्रासिंग पर दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी से चिंतित रेलवे ने यह कदम उठाने का फैसला किया है. वहीं फिल्म निर्माता खंडन कर कह चुके हैं कि वे इस तरह के काम का समर्थन नहीं करते हैं तथा इसका दोहराव नहीं होगा.

 

आंकड़े बताते बताते हैं कि हाल के महीनों में मानव रहित रेलवे फाटकों पर 130 से अधिक लोगों ने जान गंवाई है. एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस सीन के अलावा हम इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि इस सीन को अभिनेता शाहिद कपूर पर फिल्माया गया है जो युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं. जल्द ही फिल्म यूनिट को इस बारे में एक पत्र भेजा जाएगा. इस सीन को आजकल टीवी चैनलों पर फिल्म प्रचार के लिए दिखाया जा रहा है.

 

इससे पहले वायुसेना ने भी फिल्म के एक सीन पर आपत्ति जताई थी जिसमें शाहिद को लड़ाकू विमान में एक्शन करते दिखाया गया है. फिल्म में शाहिद ने वायुसेना के एक पायलट की भूमिका निभाई है. मौसम के रीलीज को पहले 16 सितंबर को टाला जा चुका है.

First Published: Monday, September 19, 2011, 16:59

comments powered by Disqus