अब शराब पीने की जरूरत नहीं: गागा

अब शराब पीने की जरूरत नहीं: गागा

अब शराब पीने की जरूरत नहीं: गागालंदन : पॉप स्टार लेडी गागा ने कम मात्रा में शराब पीने का निर्णय किया है क्योंकि अपने प्रेमी टेलर किन्नी की वजह से उनकी जिंदगी में बहार है और उन्हें गम गलत करने के लिए शराब पीने की जरूरत नहीं रह गई।

कॉन्टैक्ट म्यूजिक के अनुसार, गागा व्हिस्की के प्रति अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं, लेकिन अब वह अपनी जिंदगी में शराब के लिए कोई जगह नहीं छोड़ना चाहती हैं।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘एम्सटर्डम में ‘बॉर्न दिस वे बॉल’ यात्रा के दौरान गागा ने अपने प्रशंसकों से बेहद अंतरंग बातें की उन्होंने कहा कि मैंने अपनी शराब पीने की आदत में कमी की है क्योंकि मैं पहले की तरह अब उदास नहीं हूं । गागा काफी समय से किन्नी के साथ डेट कर रही हैं और खबर है कि ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 17:33

comments powered by Disqus