अब शादी करना चाहते हैं ब्रैड पिट-एंजलीना - Zee News हिंदी

अब शादी करना चाहते हैं ब्रैड पिट-एंजलीना

लॉस एंजिलिस: सात साल तक साथ रहने और विवाह को लेकर कई बार उड़ी अफवाहों के बाद सुपरस्टार ब्रैड पिट अब अभिनेत्री एंजिलिना जोली के साथ शादी करना चाहते हैं।

 

द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, ‘मनी बॉल’ में काम कर चुके पिट का कहना है कि वह और जोली दोनों ही अब परिणय सूत्र में बंधना चाहते हैं। उनका कहना है कि यह बात उनके बच्चों के लिये बहुत मायने रखती है।

 

पहले दोनों ने कहा था कि वे तब तक शादी नहीं करेंगे जब तक देश भर में समलैंगिक विवाह को विधिक मान्यता न मिल जाये। लेकिन अब दोनों का कहना है कि वे और इंतजार नहीं कर सकते।

 

पिट और जोली पांच बच्चों मैडॉक्स (10), पैक्स (आठ), जहरा (सात), शिलोह (पांच) और नाक्स तथा विवियन (तीन)  का पालन पोषण कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 11:11

comments powered by Disqus