अब शादी ब्याह या प्राइवेट पार्टी में नहीं नाचेंगी करीना कपूर

अब शादी ब्याह या प्राइवेट पार्टी में नहीं नाचेंगी करीना कपूर

अब शादी ब्याह या प्राइवेट पार्टी में नहीं नाचेंगी करीना कपूरज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: अदाकारा करीना कपूर अब शादीशुदा है और सैफ अली खान की पत्नी है। लिहाजा अब उन्हें कई बातों का ख्याल भी रखना है। यह बात सबको मालूम है कि हर साल क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक बॉलीवुड हस्तियों की जबरदस्त बुकिंग होती है। इस दौरान बॉलीवुड हस्तियों को एक दिन के परफॉर्मेंस के लिए भारी-भरकम रकम दी जाती है।

लेकिन करीना कपूर इस बार किसी भी निजी पार्टी का हिस्सा नहीं बनेंगी। इसका मतलब यह हुआ कि वह किसी भी प्राइवेट पार्टी में डांस या किसी भी रुप में शिरकत नहीं करेंगी।

करीना की हलकट जवानी और फेविकोल से गाने के पोपुलर होने के बाद प्राइवेट पार्टियों में डांस करने के लिए उन्हें भारी-भरकम रकम दी जा रही है। लेकिन करीना कपूर ने सबको मना कर दिया है। दरअसल यह कहा जा रहा है कि करीना अब नवाब खानदान की बहू है और वह ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती कि उनके इस प्रकार के डांस से परिवार की छवि प्रभावित हो।

कहा जा रहा है कि करीना को आयोजक 6 से लेकर 8 करोड़ तक देने को तैयार है लेकिन करीना ने सबको ना कर दिया है। करीना ने इस बात की पुष्टि करते हुए एक अखबार से बातचीत में कहा कि मैं सोचती हूं कि शादी या पार्टी में मेरा नाचना मेरे परिवार की छवि को खराब करेगा। एक यूथ आइकन के रुप में इससे मेरा भी इमेज खराब होता है। इसलिए मैने यह तय कर लिया है कि मैं शादी, पार्टी में डांस हर्गिज नहीं करूंगी।

First Published: Saturday, December 8, 2012, 17:41

comments powered by Disqus