Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 20:24

मुंबई : प्रेम कहानियों पर आधारित कई बेहतरीन फिल्में बना चुके यश चोपड़ा एक बार फिर से अपने प्रशंसकों के लिए प्यार.मोहब्बत की दास्तान पेश करने वाले हैं और इसमें उनका बखूबी साथ देते दिखेंगे अभिनेता शाहरूख खान।
शाहरूख अभिनीत एक अनाम फिल्म के जरिए चोपड़ा आठ साल बाद फिर से निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। उनकी इस बहुप्रतिक्षित फिल्म में शाहरूख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ के साथ इस फिल्म की कुछ झलकियां जारी की गई।
इसकी शुरुआत यश चोपड़ा यह कहते हुए करते हैं, ‘जिंदगी में मेरा इकलौता जुनून फिल्म रही है। फिल्म बनाकर मैं हमेशा गर्व महसूस करता हूं और यह सिलसिला जारी रहेगा।’ इसके बाद इस दिग्गज निर्देशक की कुछ यादगार फिल्में मसलन- ‘धूल का फूल’, ‘वक्त’, ‘दाग’, ‘दीवार’, ‘कभी कभी’, ‘सिलसिला’, ‘चांदनी’ ‘डर’, ‘दिल तो पागल है’, ‘वीर जारा’ की झलकियां दिखती हैं ।
और फिर आगामी फिल्म के मुख्य किरदारों शाहरूख, कटरीना और अनुष्का का परिचय दिया जाता है। अंतिम में शाहरूख और एक लड़की साथ-साथ चलते दिखते हैं और परदे पर वाक्य उभरता है, ‘ए यश चोपड़ा रोमांस’। यह फिल्म 13 नवंबर को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 20:24