...अब सनी लियोन MMS के जरिए मचाएंगी धमाल --Sunny Leone excited for `Ragini MMS 2`

...अब सनी लियोन MMS के जरिए मचाएंगी धमाल

...अब सनी लियोन MMS के जरिए मचाएंगी धमालमुंबई : पॉर्न स्टार सनी लियोन बिग बॉस-5 से सुर्खियों में आने के बाद फिल्म जिस्म-2 में जमकर जलवा बिखेरने के बाद एक बार फिर अपने फैंस के लिए रागिनी एमएमएस-2 के जरिए धमाका करने जा रही हैं।

पूजा भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जिस्म 2’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिलकश अदाकारा सनी लियोन अपनी अगली फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

भारतीय मूल की कनाडाई अदाकारा सनी एकता कपूर की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ की अगली कड़ी में ‘रागिनी एमएमएस 2’ अपने अभिनय के जलवे बिखेरती नजर आएंगी। ‘रागिनी एमएमएस’ एक हॉरर फिल्म थी।

सनी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘रागिनी एमएमएस 2 की तैयारियां शुरू हो रही हैं और मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं एक और फिल्म में काम करने जा रही हूं और वह भी एक बड़े कंपनी के साथ।’’ गौरतलब है कि सनी ने पॉर्न फिल्मों से मुख्यधारा की हिंदी फिल्मों की ओर अपना रुख किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 20:38

comments powered by Disqus