Last Updated: Monday, March 4, 2013, 14:53

मुंबई : अभिनेता सैफ अली खान और रितेश देशमुख आने वाली कॉमेडी फिल्म में एक साथ दिखेंगे। फिल्म निर्माता वाशु भगनानी ने बताया कि हमने एक कॉमेडी फिल्म के लिए सैफ अली खान, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडिस को चुना है। हमें बहुत ही बेहतरीन अदाकार मिले हैं। हम इसे लेकर काफी उत्सुक हैं।
इस फिल्म का शीषर्क अभी तय नहीं किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन साजिद खान करेंगे। फिल्म हिम्मतवाला के बाद यह मौका होगा, जब साजिद भगनानी की फिल्म का निर्देशन करेंगे। यह पहला मौका होगा जब सैफ और रितेश किसी फिल्म में एक साथ दिखेंगे।
वहीं रितेश के साथ तीन फिल्मों- ‘अलादीन’, ‘जाने कहां से आयी है’, ‘हाउसफुल 2’ में काम कर चुकी जैकलीन भी इस फिल्म में पहली बार सैफ के साथ दिखेंगी। भगनानी ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी और अगले साल यह सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 14:53