अब 15 करोड़ के हो गए हैं रणबीर!

अब 15 करोड़ के हो गए हैं रणबीर!

अब 15 करोड़ के हो गए हैं रणबीर!  ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: फिल्म स्टार रणबीर कपूर के सितारे इन दिनों बुलंद है। उनकी फिल्म ये जवानी है दीवानी की जबरदस्त कामयाबी के बाद उनकी वैल्यू और फीस में जबरदस्त इजाफा हुआ है। खबरों के मुताबिक रणबीर ने अब अपने भाव दोगुने कर दिए है और कहा जा रहा है कि वह अब एक फिल्म में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपये मेहनताना ले रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक फिल्म ये जवानी है दीवानी और बर्फी के लिए रणबीर ने 8-8 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए थे। यह कहा जा रहा है कि फिल्म बेशर्म के लिए रणबीर कपूर ने 15 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए है। दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने निर्देशक विकी सिंह से उनकी फिल्म `रॉय` के लिए 15 करोड़ रुपये ही लिए है। यह भी खबर है कि रणबीर सलमान खान और आमिर खान जैसे सितारों की तरह फिल्म के मुनाफे में भी हिस्सा मांग रहे हैं।

बॉलीवुड जानकारों का ऐसा मानना है कि रणबीर के फिल्मी करियर का ग्राफ जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उसमें वह अगले कुछ वर्षों में बॉलीवुड के सितारों को स्टारडम और कमाई के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 23:04

comments powered by Disqus