अभिनेता आयुष्‍मान खुराना के घर से नौकर का शव मिला

अभिनेता आयुष्‍मान खुराना के घर से नौकर का शव मिला

अभिनेता आयुष्‍मान खुराना के घर से नौकर का शव मिला ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : फिल्‍म अभिनेता आयुष्‍मान खुराना के घर से उनके नौकर का शव बरामद किया गया है। `विक्‍की डोनर` फिल्‍म से सुर्खियों में आए आयुष्‍मान इस समय शूटिंग के सिलसिले में घर से बाहर हैं। यह घटना मुंबई के गोरेगांव स्थित घर पर हुई।

जानकारी के अनुसार, आयुष्‍मान के घर से नौकर शिव प्रसाद का शव पंखे से लटका मिला है। मृतक की उम्र 26 साल है। बताया जा रहा है कि वह दस साल से अभिनेता के घर काम कर रहा था।

घर से बदबू की शिकायत आने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और प्रथम दृष्‍टया इसे आत्‍महत्‍या का मामला मान रही है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

First Published: Monday, March 4, 2013, 09:22

comments powered by Disqus