अभिनेता ऋतिक रोशन के ब्रेन की हुई सर्जरी

अभिनेता ऋतिक रोशन के ब्रेन की हुई सर्जरी

अभिनेता ऋतिक रोशन के ब्रेन की हुई सर्जरीमुंबई : चोट लगने की वजह से होने वाली समस्या के कारण अभिनेता ऋतिक रौशन के मस्तिष्क की आज सर्जरी की गई। ऋतिक के पिता और निर्देशक राकेश रौशन ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है।

‘कृष’ के 39 वर्षीय अभिनेता सबडुरल हेमटोमा बीमारी से पीड़ित हैं। सिर पर चोट लगने से मस्तिष्क की नसों से खून के रिसने के कारण यह बीमारी होती है। इस समय वह यहां के हिन्दुजा अस्पताल में भर्ती हैं।

राकेश ने बताया कि सबडुरल हेमटोमा से ग्रसित होने के कारण आज उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई। यह एक छोटी सर्जरी है और हिन्दुजा (खार) अस्पताल में आज दो बजे का समय इसके लिए निर्धारित किया था। इससे पहले ऋतिक ने अपने फेसबुक पेज पर अपनी इस सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 7, 2013, 15:57

comments powered by Disqus