अभिनेता-निर्देशक जॉय मुखर्जी का निधन - Zee News हिंदी

अभिनेता-निर्देशक जॉय मुखर्जी का निधन



 मुंबई:  बॉलीवुड के बीते जमाने के मशहूर अभिनेता जॉय मुखर्जी का शुक्रवार को लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। यह जानकारी उनके प्रवक्ता ने दी। वह थैलीसीमिया से पीड़ित थे। उनके परिवार में पत्नी नीलम मुखर्जी, दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं।

 

उनका सुबह 9.30 बजे निधन हो गया। उस वक्त उनकी पत्नी मौजूद थीं। अंतिम संस्कार का समय और स्थान निर्धारित नहीं किया गया है। लोग इकट्ठा होने लगे हैं।

 

फिल्म 'लव इन शिमला' के इस स्टार को तबियत खराब होने पर सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में इन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। जॉय मुखर्जी के भाई देव मुखर्जी ने कहा, उनके पार्थिव शरीर को यारी रोड स्थित उनके आवास पर 4.30 बजे लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह 10.00 बजे वर्सोवा में होगा।

 

मुखर्जी ने 1960 के दशक में बॉलीवुड में कदम 'लव इन शिमला' के जरिए रखा। फिर उन्होंने जौहर के साथ 'शागिर्द' में अभिनय कर सुर्खियां बटोरी। इसके अलावा उन्होंने 'लव इन टोकिया', 'जिद्दी', 'फिर वही दिल लाया हूं' और 'एक मुसाफिर एक हसीना' जैसी शानदार फिल्मों में अभिनय किया।

 

जॉय मुखर्जी का सम्बंध फिल्मी पृष्ठभूमि से था। उनके पिता सशाधर मुखर्जी थे और मां सती देवी महान अभिनेता अशोक कुमार की बहन थीं। सशधर मुखर्जी एवं अशोक कुमार ने फिल्मालय स्टूडियो की नींव रखी थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 9, 2012, 16:41

comments powered by Disqus